फार्मास्युटिकल बिल राज्यसभा में पेश किया जाएगा
नई 9 दिसम्बर (आईएएनएस)। राज्यसभा में गुरुवार को विपक्ष के साथ गतिरोध के बीच नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (संशोधन) विधेयक, 2021 को पारित करने के लिए विचार करेगी जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सदन में हेलिकॉप्टर दुर्घटना पर बयान देने की उम्मीद है।
आरएस बुलेटिन ने कहा, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का प्रस्ताव है कि लोकसभा द्वारा पारित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च एक्ट, 1998 में और संशोधन करने वाले विधेयक पर विचार किया जाए। साथ ही यह प्रस्ताव दिया जाएगा कि विधेयक को पारित किया जाए।
वाणिज्य, महिला सशक्तिकरण, इस्पात कोयला और खान पर स्थायी समिति की रिपोर्ट भी सदन को प्रस्तुत की जाएगी।